A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
लौटे शिक्षक, 43 हजार कॉपी का किया मूल्यांकन


सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मंगलवार को तीनों केंद्रों पर मूल्यांकन सुचारू रूप से हुआ। इस दौरान 43 हजार कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। शिक्षक की हत्या के विरोध में मूल्यांकन का शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया था।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी का 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो गया है। मूल्यांकन के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बांसी में तिलक और रतनसेन इंटर कॉलेज और शोहरतगढ़ में शिवपति इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। 3,16,639 कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए 1300 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले दिन एक साथ 500 से अधिक शिक्षकों के गैर हाजिर होने के कारण मूल्यांकन प्रभावित रहा। जबकि सोमवार को मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या के विरोध में शिक्षकों ने तीनों केंद्रों पर मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया था। पूरे प्रदेश में बहिष्कार के चलते शासन स्तर से कार्रवाई की बात हुई। इसके बाद मंगलवार को मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने केंद्रों का निरीक्षण करके जायजा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को कुल 43 हजार कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि मूल्यांकन कार्य सुचारु रूप से शुरू हो गया है।