
*टायर फटने से बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी 3 की मौत अन्य घायल*
(हमीरपुर) राठ। जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड चंडौत में झबरा मोड़ पर शादी समारोह से लौट रही बोलेरो गाड़ी का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार अलट पलट गई हादसे में बच्चों व व्यस्क सहित 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए । पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने माँ सहित दो मासूम बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों को उरई मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।
जानकरी के तहत महोबा जनपद के थाना श्रीनगर पिपरामाथ गांव निवासी नीरज सिंह पुत्र पुत्र फूल सिंह जालौन जिले के थाना आटा के गुरू का इटौरा गांव निवासी अपने सगे साले की शादी समारोह में सम्लित होने गए थे। शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे झबरा चौराहा चण्डौत के पास बोलेरो गाड़ी का अचानक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी उसमे बैठे राजवीर सिंह ( 40 )पुत्र मोनू सिंह राजपूत , मंजे 15 पुत्र चन्दन सिंह ,आरती 35 पत्नी नीरज सिंह, अनुष्का 10 पुत्री नीरजसिंह , राधिका 09 पुत्री नीरज सिंह ,दीपिका 5 पुत्री नीरज सिंह, कृतिका 6 पुत्री नीरज सिंह, अंकित 30 पुत्र रणविजय सिंह , नीरजसिंह 45 पुत्र फूलसिंह , मलखान 50 पुत्र गयादीन यादवा ( चालक ) निवासी थाना श्रीनगर पिपरामाथ गांव निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना लगते ही मौके पर जरिया थाना प्रभारी प्रिंस दीक्षित ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को उपचार हेतु सीएचसी सरीला में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने दो सगी बहनो अनुष्का व राधिका और मृतक की मां आरती पत्नी नीरज सिंह को मृत घोषित कर दिया है। अंकित सिंह व मलखान यादव को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया है। वही अन्य घायलों का सीएचसी सरीला में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष यादव ने घटना के बाद सीएचसी पहुच घायलों का हाल जाना।
सीओ आशीष यादव ने बताया कि बोलेरो गाड़ी के पीछे का टायर फट गया जिसके कारण बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे कई बार पलट गई जिसमे बच्चों सहित तीन की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।