A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

ईंट भट्ठों की धधकती आग में डलवाया पानी

जिला संवाददाता

ईंट भट्ठों की धधकती आग में डलवाया पानी

बरला एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करने वाले ईंट भट्ठों की धधकती आग पर प्रशासनिक व प्रदूषण विभाग की टीम ने फायर ब्रिगेड से पानी डलवा दिया । दोबारा संचालन मिलने पर ईंट भट्ठे को ध्वस्त करने की चेतावनी दी । मथुरा निवासी झममन लाल गौतम ने एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करने वाले ईट भट्ठों के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की थी । न्यायालय ने संज्ञान लेकर ऐसे ईंट भट्ठों के खिलाफ डीएम कार्रवाई के आदेश दिए । नायब तहसीलदार मयंक गोयल और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी जेपी सिंह ईंट भट्ठे पर पहुंचे उन्होंने गंगा ईंट उद्योग उद्योग नौशा समेत दो ईंट भट्ठों की धधकती आग पर पानी डलवा दिया । एसडीएम अनिल कटियार ने बताया कि तहसील अतरौली में करीब 30 भट्ठे नियम विरुद्ध चल रहे हैं । सभी ईंट भट्ठों को बंद कराया जाएगा । दोबारा संचालन पर ईंट भट्ठों को ध्वस्त कराया जाएगा ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!