
‘ माध्यमिक स्कूलों का समय बदला , डेढ़ बजे होगी छुट्टी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालयों में अब 12 सौ घंटे का शिक्षण कार्य एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाएं होंगी । पढ़ाई के घंटे बढ़ने के कारण एक अप्रैल से 30 सितंबर तक डेढ़ बजे विद्यालयों की छुट्टी होगी स्कूल खुलने का समय 7.30 बजे ही रहेगा । वर्तमान में 11 घंटे का शिक्षण कार्य एवं उक्त काल में 12.30 बजे विद्यालयों की छुट्टी हो रही है । उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ओर से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजे पत्र में बताया है कि नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों के प्रत्येक कक्षा लिए 40 क्रेडिट अंक प्रदान किए जाने की व्यवस्था है , जिसके लिए 1200 घंटे का शिक्षण कार्य एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं हेतु निधारित हैं । अतः उत्तर प्रदेश इंटरमीडियट शिक्षा अधिनियम में संशोधन कर दिया गया है । अब विद्यालय , प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में कम से कम 220 कार्य दिवसों में खुले रहेंगे , जिनमें परीक्षाओं तथा पाठ्यानुवर्ती कार्य – कलाप के दिवस भी सम्मिलित है । विद्यालयों में शिक्षण एवं पाठ्यानुवर्ती कार्य – कलापों की अवधि प्रतिदिन न्यूनतम छह घंटे ( प्रार्थना सभा व विश्रांति काल को सम्मिलित करते हुए ) होगी । अपरिहार्य स्थिति में , विद्यालय बंद किए जाने की दशा में , अवशेष की पूर्ति विद्यालय संचालन अवधि की सीमा को बढ़ाकर किया जाएगा । एक अप्रैल से 30 सितंबर तक : सुबह 7.30 बजे से 15 मिनट प्रार्थना सभा , पहली बैठक में सुबह 7.45 से 40-40 मिनट के चार पीरियड , विश्रांतिकाल 10.25 बजे से 25 मिनट 10.50 बजे से दूसरी बैठक में 40-40 मिटन के चार पीरियड 1.30 बजे तक तक होंगे । एक अक्टूबर से 31 मार्चः सुबह 9.30 बजे से 15 मिनट प्रार्थना सभा , पहली बैठक में 9.45 बजे से 40-40 मिटन के चार पीरियड , विश्रांतिकाल 12.25 बजे 25 मिनट का , 12.50 बजे से दूसरी बैठक में 40-40 मिनट के चार पीरियड दोपहर 3.30 बजे तक होंगे ।