
सिफारिश वाले मरीजों को पहले देखने पर हंगामा
अलीगढ़
दीनदयाल अस्पताल में मरीज और कर्मचारियों के बीच हंगामा हो गया । मरीजों का कहना था कि वह भीषण गर्मी में सुबह से इलाज कराने के लिए लाइन में लगे हैं । लेकिन , सिफारिश वाले मरीजों को चिकित्सक पहले देख रहे हैं । बेगमबाग निवासी सुनील अपनी पत्नी को कमरा नंबर पांच में दिखाने आए थे । सुबह से लाइन में लगे थे । लेकिन , काफी देर के बाद भी उनका नंबर नहीं आया । उन्होंने बताया कि कर्मचारी पहले सिफारिश वाले मरीजों को देख रहे हैं । बाकी मरीज लाइन में खड़े हैं।