
प्रेस नोट
दिनांक-01.05.2024
थाना कोतवाली पुलिस व SOG/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूपयो की मांग करने वाले 25000 रूपये के वांछित इनामिया/शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व SOG/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 172/2024 धारा 420/406/504/506 IPC थाना कोतवाली ललितपुर एवं मु0अ0सं0- 284/2024 धारा 386/504/506 IPC थाना कोतवाली ललितपुर पंजीकृत हुआ था जिसमें अभियुक्त अजय रावत पुत्र राजनारायण उम्र 35 वर्ष निवासी क्षेत्रपाल मन्दिर के पीछे मोहल्ला सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर वांछित था जिसमें ऊपर 25000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । अभि0 की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस , SOG, सर्विलांस टीम को लगाया गया था जिनके द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30.04.2024 को सिलगन तिराहा से अभि0 गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम पता – अजय रावत पुत्र राजनारायण उम्र 35 वर्ष निवासी क्षेत्रपाल मन्दिर के पीछे मोहल्ला सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर
बरामदगी का विवरण –
1-एण्ड्रायड मोबाइल फोन क्रमशः रेडमि नीला रंग जिसकी IMEI 861269051121647/01…. 861269051121654/01
2-सैमसंग फोल्ड एण्ड्रायड मोबाइल स्क्रीन लाक 9935 IMEI 350843354167065/01, 358936974167069/01 एवं नगद 530 रुपये
ललितपुर से रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट