
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार जिले की सरदारपुर में गत दिनों बगासा के तलावपाडा निवासी भेरूलाल की हत्या अकोलिया में कर दी गई थी । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में गुरूवार को अकोलिया के ग्रामीणजनो ने राजोद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर हत्या की विस्तृत जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों को शंका है कि उक्त हत्याकांड में दो से अधिक आरोपी है इसलिए जांच कर उचित कार्यवाही की जाए साथ ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर मकान गिराने की कार्यवाही की जाए। इस दौरान अकोलिया सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश भूरिया , शंभुलाल , नेमाजी , दिनेश , मुकेश , सांवरिया , पप्पू , पवन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।