अपने भव्य स्वरूप में माँ महाकाली शोभा यात्रा का आयोजन माँ भगवती निष्काम सेवा मण्डल के द्वारा किया गया। महाकाली की शोभा यात्रा बड़ी होली स्थित श्री जागेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हुई और खुर्जा नगर के प्रमुख मार्गो को पावन करते हुए पुनः जोगेश्वर मंदिर पर विधिवत रूप से समापन हुआ अपार भक्त जनों के जयकारों से वातावरण रोमाचित हो रहा था। बैण्ड वाजों से जहाँ धार्मिक धुनों ने भाव विभोर कर दिया था बही सुंदर झाकियों ने भक्तजनो का हृदय भी मोह लिया था
मैं
डॉ० संदीप कुमार
वन्दे भारत TV News
बुलन्दशहर. District head*