
अंबेडकरनगर
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बृहस्पतिवार को यहां शक्ति केंद्र संयोजकों के सम्मेलन में उनका मनोबल बढ़ाया। कहा कि यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की तैयारियों व सक्रियता से यह साफ हो गया है कि अब सपा बसपा की तरफ से यहां हेलीकाॅप्टर नहीं उतरेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
अकबरपुर नगर के मालीपुर रोड स्थित तक्षशिला एकेडमी परिसर में आयोजित भाजपा के 300 से अधिक शक्ति केंद्र के संयोजकों के सम्मेलन में भाग लेने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन दोपहर करीब यहां पहुंचे। बस्ती जनपद की तरफ से आगमन पर उनका कलवारी पुल के निकट जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी व अन्य ने स्वागत किया। इसके बाद आयोजनस्थल पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। सम्मेलन में बड़ी भागीदारी पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कहा कि इस सम्मेलन ने तय कर दिया है कि अब सपा बसपा नेताओं के हेलीकाॅप्टर यहां नहीं उतरेंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे खुद को प्रत्याशी समझकर काम करें। एक-एक लाभार्थी से मुलाकात करें, उन्हें बताएं कि मौजूदा सरकार न होती तो उन्हें इन योजनाओं का लाभ कैसे मिल पाता। अन्य ग्रामीणों को भी समझाएं कि आने वाले समय में सरकार की तरफ से कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय नेता ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र संयोजक को दिनरात चुनाव में जुट जाना है। राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए हमें सिर्फ और सिर्फ पार्टी की जीत के लिए काम करना है। उधर बाद में बीएल संतोष ने विद्यालय परिसर में ही कोर कमेटी के साथ बैठक की। इन बैठकों में जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, संयोजक अवधेश द्विवेदी, जिला मंत्री विनय पांडेय, आदर्श चौधरी के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
लगाई कई नेताओं की क्लास
दौरे पर आए राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने कोर कमेटी की बैठक में कई नेताओं की क्लास भी लगाई। जिम्मेदारी से काम करने की नसीहत दी। विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों, संयोजकों व पूर्व प्रत्याशियों समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी। इससे पहले सम्मेलन शुरू होने के दौरान ऐसे जिलास्तरीय व अन्य पदाधिकारियों को परिसर से बाहर कर दिया गया जो सम्मेलन के लिए अधिकृत नहीं थे।