
रेत माफियाओं का शिकार हुए शहीद महेंद्र बागरी के परिजनों को 1 करोड़ की राशि स्वीकृत
शहडोल के ब्यौहारी थाने में पदस्थ सतना जिले के
मसनहा गांव के निवासी ASI महेंद्र बागरी की रेत
माफियाओं द्वारा की गई हत्या के बाद प्रदेश
सरकार ने अपने निर्णय के मुताबिक उनके
परिजनों को 1 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी,
मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की
बैठक में हुआ निर्णय, सतना सांसद गणेश सिंह ने
मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर स्व. महेंद्र बागरी को
शहीद का दर्जा देने की उठाई थी मांग