A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

महीना भर के रोजे के बाद ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई

  1. जौनपुर शाहगंज

क्षेत्र के बड़ागांव स्थित ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़ बृहस्पतिवार को प्रातः 7:00 बजे सकुशल संपन्न हुई। और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ईद का पर्व लोगों ने गले मिलकर दी एक दूसरे को ईद की बधाई।
ईद की नमाज मुफ्ती अजीजुल हसन ने अदा कराई इस दौरान अपने खुत्बा में उन्होंने कहा कि खुदा नहीं चाहता कि इंसान इंसान से लड़ाई झगड़ा करें ,सभी लोगों को मिलकर रहना चाहिए।आपस में ऐसा समन्वय बनाएं ताकि समाज में हर तरफ सुख शांति रहे, लोग एक दूसरे की मुसीबत में खड़े रहे, हर जायज काम को किया जाए नाजायज कार्य से दूर रहा जाए। झूठ,फरेब,शराब,जीनाकारी,सूदखोरी,देश और समाज के खिलाफ कार्य करना आदि से बचना ही सच्चा धर्म है
तब जाकर के हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं,अच्छा समाज होगा तो देश तरक्की करेगा।इ

स मौके पर हजारों लोगों ने एक साथ देश में अमन सुख शांति के लिए दुआ मांगी।

नमाज़ खत्म होने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी
वहीं नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन ईदगाह के बाहर मुस्तादी से तैनात रहा जिसमें उप निरीक्षक अनंत प्रजापति अभिषेक सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ईदगाह कमेटी ने सकुशल ईद की नमाज संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया ।इस मौके पर मुख्य रूप सेअमीन अंसारी, मिराज हाशमी, मुन्ना कुरैशी, हाफिज सरफराज, वारिस हाशमी, रईस शाह, निसार कुरैशी, मोहम्मद कलाम शाह, मैनुद्दीन सिद्दीकी, पैगाम मास्टर, समेत हजारों लोग उपस्थित रहे

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!