
सुकरौली बाजार, कुशीनगर , हाटा कोतवाली के सुकरौली कस्बे के पिपरा ऊर्फ तीतिला फोरलेन के दक्षिणी लेन पर बीती रात लगभग दो बजे सुकरौली चौकी पुलिस को किसी अज्ञात महिला के दुर्घटना के बाद क्षत विक्षत रूप में शव होने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने महिला के क्षत विक्षत पड़े शव को एकत्रित किया। चौकी प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि फोरलेन पर बड़े वाहनों के लगातार गुजरने से महिला का आधे से ऊपर कमर से लेकर सर तक का हिस्सा गायब हो चुका था। महिला के कपड़ो से उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है, परंतु अभी तक उसकी पहचान नही हो सकी है।