MP Board 10th 12th Result 2024 : इस डेट तक घोषित हो सकता है मध्य प्रदेश हाई स्कूल इंटर रिजल्ट, mpresults.nic.in पर कर सकेंगे चेक

पर कर सकेंगे चेक। मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 20 मार्च एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई हैं। एग्जाम संपन्न होने के बाद 25 हजार शिक्षकों द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन रिजल्ट से जुड़ी तैयारियों को करीबन पूरा कर लिया गया है और अब जल्द ही MPBSE की ओर से रिजल्ट (MP Board Result 2024) की घोषणा की जा सकती है।
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट जल्द होने वाला है घोषित।
- 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ होगा घोषित।
- ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in एवं mpresults.nic.in से चेक कर सकेंगे नतीजे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। अब दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ 25 अप्रैल तक कभी भी घोषित हो सकता है। रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद नतीजों का लिंक mpbse.nic.in एवं mpresults.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा जहां से आप रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपने परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।