
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
जुन्नारदेव से सोनू उईके की खास रिपोर्ट
लोकसभा मतदान कार्य शांतिपूर्ण संपन्न करने के बाद अब वोटो की गणना शेष रहे गई है। जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह आज अचानक जुन्नारदेव पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बीएमओ से सब सेवाओं को लेकर निर्देशित किया। की समीक्षा बैठक ली। वहीं विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर टी पिएचई एसडीओ सोनल पारघी और बीपीएम संजय श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया। पत्रकारों से बातचीत कर कलेक्टर ने बड़ी बात कही पेयजल आपूर्ति और अप डाउन रोक लगाने बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने एवं ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों के जीवन स्तर में सुधार वन संपदा NRLM समूह द्वारा खरीदी करने व ग्रामीण को बेचूलियों से मुक्त होकर वन संपदा के वाजिद दाम मिल सके जिससे आर्थिक स्थिति ठीक हो। इस दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर तहसीलदार प्रति पटेल सीईओ रश्मि चौहान लोक स्वास्थ्य मंत्री की प्रभारी एसडीओ सोनल पारधी सब इंजीनियर राजीव सिंह आजीविका मिशन विख प्रबंधक मनोज पटेल और उपस्थित रहे थे