आपसी विवाद में जमकरमारपीट तीन लोग हुए,शेखपुरा के सर् मैदान गांव में पति पत्नी पर हमला..

शेखपुरा : शेखपुरा के हथियावां थाना क्षेत्र के सर मैदान गांव शुक्रवार की देर शामगाली देने से मना करने के बाद उत्पन्न विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से वार करके तीन लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया। बताते चले की घटना के बाद ग्रामीणों ने आनंन फा नंन में घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
बता दे कि घायलों की पहचान सर मैदान गांव निवासी करू चौधरी और उसकी पत्नी सविता देवी व उसका साला नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया बीघा गांव निवासी मनोज चौधरी के बेटे दुलारचंद कुमारके रूप में की गई है। घायल महिला ने बताया कि उसका देवर पिंटू चौधरी गाली दे रहा था।
👉 दरअसल इसे मना करने पर उसने और ससुर जितेंद्र चौधरी उर्फ जीतू चौधरी आग बबूला हो गए और धारदार हथियार से वार कर पति-पत्नी को घायल कर दिया। एक दिन पहले मायके से मिलने आए छोटे भाई दुलार चंद कुमार को भी घेर कर उसके साथ मारपीट की और उसे भी घायल कर दिया गया। घायलों में पिंटू चौधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके हाथ पर कई बार किए जाने के कारण हाथ बुरी तरह से कट गया है। घायलों का इलाज सदर अस्पताल के डॉक्टर कर रहे हैं। घटना के संबंध में हथियावां थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की पुलिस कार्रवाई शुरू की जाएगी।
👉 इसे भी पढ़ें : ट्रेन के एसी कोच से निकाल धुआ, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस की बैटरी चार्जिंग बॉक्स में शॉर्ट सर्किट, मोहम्मद के बाद तय समय पर गाड़ी हुई रवाना।