देवेन्द्रनगर में रामललाजी के दर्शन के लिये उमडा जनसैलाब,जमकर हुई आतिशबाजी जगह-जगह हुआ स्वागत
गुनौर विधायक राजेश वर्मा जुलूस मे हुए शामिल

देवेंद्रनगर में भी रामनवमी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर वासियों ने अपने अपने घरों पर जैसे ही भगवान श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा आई तो लोगों ने जोत जला कर पूजा अर्चना की
(जावेद खान पन्ना ) :- देवेन्द्रनगर वासियों एवं श्रद्वालूओ में जमकर उत्साह रहा धर्मप्रेमी बंधूओं द्वारा चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ होते ही प्रथम दिन से नगर में युंवाओं द्वारा राममंदिर से दो पहिया वाहन रैली निकाल कर धर्मजागरण का कार्यप्रारंभ कर दिया था वही धार्मिक आस्था के प्रतीक के रुप में चर्चित होते जा रहे बुन्देलखण्ड के देवेन्द्रनगर में रामनवमी के चल समारोह नें जिले की तहसील स्तर पर सबसे बड़ी शोभायात्रा नगर में निकाली गई। इस शोभायात्रा में सर्वधर्म संप्रदाय के लोग सम्मिलित रहे दोपहर 12 बजे स्थानीय श्रीराम मंदिर सतना रोड में रामजन्मोत्सव के बाद प्रारंभ हुई। भव्य शोभायात्रा हजारों श्रध्दालुओं के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रही। सप्ताह पूर्व से ही इस भव्य शोभायात्रा की मुख्य कर्ताधर्ता श्रीराम मंदिर जन सेवा समिति द्वारा भव्य राम मंदिर की सजावट कराई गई एवं गगनचुंबी आतिशवाजी से भगवान श्री राम का जन्मोसव मनाया एवं भव्य रथ यात्रा में डी.जे. की धुनों पर भगवान श्रीराम, जी की लोकप्रिय गीतों की धुनों पर अलग-अलग टोलियाँ थिरक रही थीं।
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी महिला श्रध्दालु शोभायात्रा में सम्मिलित हुईं। शोभायात्रा में शामिल हजारों श्रध्दालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे तथा रामभक्तों का नगर में विभिन्न स्थानों पर नाश्ते के पैकेट, जलजीरा, शरबत, बिस्किट, चाकलेट व फलों का वितरण एवम की व्यवस्था कर जोरदार आत्मीय स्वागत किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये सुरक्षा के चौकस इंतजामों के चलते बगैर किसी विध्न बाधा के निकली।शोभायात्रा में शामिल बग्घी, घोड़े, डी.जे. लोगों का आकर्षण का केन्द्र रहे। बीजेपी कार्यालय के सामने सोभा यात्रा का आरती पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया शोभायात्रा में शामिल श्री श्रीराम मंदिर समिति के समस्त सदस्य द्वारा समस्त नगर वासियों व ग्राम वासियों को रामनवमी की शुभकामनाये देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ एवं नगर के थाना प्रभारी अनूप यादव अपनी टीम के साथ चाक चौबंद व्यव्स्था पर नजर आए इस मौके पर गुनौर विधायक राजेश वर्मा,शिवदयाल बागरी पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष हीरा जी पटेल पार्टी के सभी वरिष्ठ एवम कनिष्ठ सदस्य वा समिति के सभी सदस्य वा श्रद्धालु सहित नगर के पत्रकारगण पैदल मार्च करते रहे नजर आए वही श्रीराम शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर में पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ