
जनपद बदायूं के एक गांव का व्यक्ति है उनका नाम मांगीलाल है गुर्जर जाति के हैं उन्होंने शादी नहीं की है यह कुंवारे है इनकी उम्र 85 वर्ष है इन्होंने बचपन से जनसेवा के लिए कार्य किया है गांव व शहर के रास्तों पर जनसेवा जन-जन को पानी पिलाने का
लगातार दिन प्रतिदिन पानी पिलाने का कार्य करने का काम किया है जनसेवा के लिए घर द्वारा गांव से सब कुछ छोड़कर पानी पिलाने का कार्य करना अहम मुद्दा बना लिया
जिला संवाददाता प्रताप सिंह बदायूं