A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर,पुलिस पस्त, चोर लुटेरे मस्त, जनता त्रस्त

अंबेडकरनगर जनपद के आलापुर एवं कटका थाना क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरी नकबजनी एवं लूट की घटनाओं ने छीना क्षेत्रवासियों का सुकून*

*पुलिस पस्त, चोर लुटेरे मस्त, जनता त्रस्त*

 

*अंबेडकरनगर जनपद के आलापुर एवं कटका थाना क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरी नकबजनी एवं लूट की घटनाओं ने छीना क्षेत्रवासियों का सुकून*

Related Articles

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

समाजवादी पार्टी ने चुनाव के दौरान इसे बनाया कानून व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा, समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर कई समाचार पत्रों में छपी खबरों को किया पोस्ट,भारतीय जनता पार्टी एवं व्यापारी नेताओं ने भी उठाए स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल,पूरे इलाके में चोरी लूट एवं नकबजनी की घटनाओं की गांव गली चट्टी चौपालों व चौराहे पर हो रही चर्चा,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर घटनाओं के अनावरण के लिए गठित टीमें भी है अभी तक खाली हाथ, नहीं मिल पा रही कोई सफलता,लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों की नहीं तय की गई कोई जिम्मेदारी और ना ही जवाब देही, लापरवाही के लिए जिम्मेदार किसी के भी विरुद्ध अभी तक नहीं की गई कोई कार्रवाई,पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आलापुर में हुई चार दिन में चार बड़ी वारदातों के खुलासे के लिए स्वाट टीम समेत चार टीमों को घटना के अनावरण का सौपा गया था जिम्मा, लेकिन अभी तक नहीं हो पाई किसी भी मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई,चार टीमे घटनाओं के अनावरण के लिए रही लगी लेकिन बेखौफ चोरों ने सारी चौकसी को फिर बताया धता और दिया चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम,आलापुर थाना क्षेत्र के धनुकारा गांव में चोरों ने बीती गुरुवार की रात्रि संतोष कुमार पुत्र अमरजीत एवं कृष्ण चंद्र मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य के घरों का ताला तोड नगदी स्वर्णाभूषण एवं अन्य सामानो समेत लाखो का माल किया पार, पीड़ितों ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दी थाने पर तहरीर लेकिन अभी तक नहीं हो पाई कोई प्रभावी कार्रवाई,आलापुर एवं कटका थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही कल से बड़ी घटनाओं ने स्थिति को बना दिया है पूरी तरह भयावह रत जगा करने एवं भय एवं दहशत के साये में जीवन यापन करने को विवश हो रहे लोग,पुलिस की चुनावी व्यस्तता एवं उदासीनता भांप लुटेरे एवं चोर उचक्के हो गये है आलापुर में काफी सक्रिय,शुक्रवार से लेकर गुरुवार की मध्य रात्रि के उपरांत तक आलापुर थाने से पांच किलोमीटर की परीधि में चोरी एवं लूट की छ: बड़ी घटनाओं को लुटेरों एवं चोरों ने दिया अंजाम लेकिन किसी भी मामले में अभी तक आलापुर पुलिस नहीं कर पाई कोई प्रभावी कार्रवाई,बीते शुक्रवार की रात्रि आलापुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ख्वाजेबड़ापुर (यादवपुर) में महराजगंज जनपद में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर जयराम यादव के घर के चैनल का ताला तोड़ कर चोरों ने घर में लगी टीवी, स्टेपलाइजर तथा घर में रखी सिलाई मशीन फूल धातु के पांच वर्तन दो सोने की चेन अंगूठी सहित करीब पांच लाख रुपए की कीमत से अधिक के आभूषण व अन्य सामान तथा पर्स में रखी पंद्रह हजार की नगदी उड़ा ले गये, पुलिस ने मामले में अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं किया, सारी कवायद काफी जद्दोजहद के बाद मुकदमा पंजीकृत करने तक ही रही सीमित,मनबढ़ एवं दुस्साहसी चोरों ने आलापुर थाने के निकट ही बटेलीपुर गांव में ही ब्रह्म दत्त भारती के घर में पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर बॉक्स व अलमारी आदि तोड़कर गले का हार, झुमकी, पावजेब, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, मांग टीका, नथिया, करधनी,दो चांदी का सिक्का समेत कई अन्य सामान एवं नौ हजार रुपए नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ इस मामले मे भी पुलिस नहीं की अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई फिर मंगलवार रात्रि आलापुर थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरावां हमजा पट्टी गांव में दुस्साहसी लुटेरों ने महिला प्रियंका पाण्डेय को बंधक बनाकर एवं निर्ममता पूर्वक पिटाई कर लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, लूट की इस घटना से मौजूदा माहौल में फैल गई सनसनी ,मंगलवार की ही रात्रि सरावां हमजा पट्टी में हुई लूट की वारदात से पहले दुस्साहसी चोरों ने उसी गांव के बगल थाने के करीब स्थित सराय गालिब उर्फ दुमदुमा गांव में मिल कर्मी विजय बहादुर यादव के घर का ताला खोलकर पचास हजार की नगदी एवं आभूषण किया पार।अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव ने कल आलापुर थाने पहुंच लिया था जायजा मातहतो को दिए थे आवश्यक निर्देश, घटनाओं का शीघ्र अनावरण कराए जाने का भी दिलाया था भरोसा, लेकिन उनके जाते ही चोरों ने अपनी और सक्रियता बढ़ाते हुए दी स्थानीय पुलिस एवं उच्चधिकारियों को भी चुनौती आलापुर थाना क्षेत्र के धनुकारा गांव में चोरों ने बीती गुरुवार की रात्रि संतोष कुमार पुत्र अमरजीत एवं कृष्ण चंद्र मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य के घरों का ताला तोड नगदी स्वर्णाभूषण एवं अन्य सामानो समेत लाखो का माल किया पार।पूर्व में आलापुर थाना क्षेत्र का ही हिस्सा रहे अब कटका थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग गांव के मजरे रक्बा निवासी ठेकेदार समाजसेवी अंकुर सिंह पुत्र प्रेम चन्द्र सिंह के घर की खिड़की का दरवाजा तोड़ घर के अंदर घुसे गुरुवार की ही मध्य रात्रि चोरों ने आलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखी दो लाख बीस हजार की नगदी एवं कई लाख के कीमत के स्वर्णाभूषण तथा अन्य सामानों को पार कर चोरी बड़ी वारदात को दे दिया अंजाम ।यह घटनाएं तो महज बानगी मात्र है ऐसी तमाम घटनाएं लोगों के जेहन अभी है ताजा लेकिन पुलिस नहीं कर पा रही कोई प्रभावी कार्रवाई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!