
मुस्लिम समाज को नेत्रदान के प्रति कराया जागरूक
अलीगढ़ । देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा नेत्रदान जागरूकता अभियान लगातार किया जा रहा है । इसी अभियान के तहत अमुवि के नेत्र एवं एनोटॉमी विभाग में नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया । संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि कुछ समय पूर्व देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एसके गौड़ की अध्यक्षता में शहर मुफ्ती खालिद हमीद से वार्ता करने पर उन्होंने नेत्रदान हेतु अपनी सहमति व्यक्त की थी । इसका परिणाम अब दिखने लगा है । इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग लगातार नेत्रदान करने के लिए संकल्पित हो रहे हैं । संस्था के पदाधिकरियों के अनुसार संस्था सभी से आह्वान कर संकल्पित होने आग्रह लगातार कर रही है ।