
सेवानिवृत होमगार्ड का शव कड़डुआ पइन से बरामद, परिजनों में हत्या की जताई आशंका
जहानाबाद/रणजीत कुमार। काको थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित खालीपुर गांव निवासी लापता होमगार्ड कर्मी विजय यादव पिता कृष्णा यादव का उम्र करिब 55 वर्ष जो करिब समय शाम 5 बजे 27 अगस्त 2025 को काको बजार गये थे, को जो फिर वापस नहीं आए। जिसको लेकर काको थाना में सनहा दर्ज कराई गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अंदाजा लगाया जा राहा है की कोई मार तों नहीं दिया। इसी बीच शनिवार को विजय यादव का शव कड़दुआ पइन से बरामद किया गया, जो ख़ालीपुर गांव निवासी दिना यादव का भतीजा बताया जाता है। वहीं सनहा दर्ज करने के पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं स्थानीय विधायक के द्वारा सभी प्रकार की सहायता का भरोसा दिया गया, वहीं जयराम यादव एवं रंजन यादव के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।