A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिदेशमध्यप्रदेश

कटनी पुलिस की बड़ी संयुक्त कार्यवाही – परधियों के डेरे व संदिग्ध घरों की तलाशी, अवैध लाहन नष्ट

कटनी पुलिस की यह सख्त एवं संगठित कार्रवाई भविष्य में भी इसी तरह लगातार जारी रहेगी।

 

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में पारधियों की गतिविधियों की जांच, फरार आरोपियों की तलाश एवं अवैध शराब निर्माण पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय रहीं।

🔹 नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुठला राजेन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सुदेश समन एवं पुलिस बल ने ग्राम कुडो, हरदुआ, हरदुआ मदार टेकरी व पठारा का भ्रमण किया।कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध घरों एवं झोपड़ियों की तलाशी ली गई। जिन स्थानों पर अवैध शराब, लाहन एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री पाई गई, उन्हें मौके पर नष्ट किया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर सख्त चेतावनी दी तथा अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए।

🔹 एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री धीरेन्द्र धार्वे के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव व थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ रीतेश शर्मा की टीम ने हीरापुर, ददरी एवं फूटहा टोला का भ्रमण किया।

Related Articles

* हीरापुर में लगभग 400 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया।

* ददरी में भी पारधियों के घर से महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया।

🔹 डीएसपी हेडक्वार्टर श्री उमराव सिंह के नेतृत्व में
थाना प्रभारी रीठी शाहिद खान एवं थाना प्रभारी बहोरीबंद अखिलेश दाहिया ने ग्राम बिरूली व संगमा में फरार आरोपी की तलाश की एवं बड़ी मात्रा में महुआ लाहन नष्ट किया।

🔹 थाना बड़वारा प्रभारी के.के. पटेल एवं थाना एनकेजे पुलिस बल ने ग्राम बसाडी, धौरा पहाड़ी व निगेरा पहाड़ी में परधियों के डेरे व संदिग्ध गतिविधियों की जांच की।

🔹 चौकी बिलहरी पुलिस द्वारा ग्राम घुघरा, कैमोरी एवं करहिया में पारधी एवं नागड़िया समाज के लोगों के डेरे व झोपड़ियों की गहन तलाशी ली गई।

चैकिंग के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त महुआ-लाहन एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री पाई गई, जिन्हें मौके पर नष्ट किया गया।

03 व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध कच्ची महुआ शराब रखने पर प्रकरण दर्ज कर शराब जब्त की गई।

🔹 थाना विजयरघवगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम फुटहा टोला ख़िरबा में दबिश दी गई, जहां अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त महुआ-लाहन नष्ट किया गया।

✅ पुलिस की कार्रवाई के मुख्य उद्देश्य

* फरार आरोपियों की तलाश
* परधियों के डेरे/संदिग्ध गतिविधियों की जांच
* अवैध शराब निर्माण (महुआ लाहन) का नाश
* ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करना

कटनी पुलिस की यह सख्त एवं संगठित कार्रवाई भविष्य में भी इसी तरह लगातार जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!