
थाना सिविल लाइन द्वारा अमौधा कला,
दक्षिणी पतेरी कोलान बस्ती अमौधा नई बस्ती मैं पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में चलाए जा रहे जन जागरूकता साप्ताहिक अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से दूर रहकर स्वच्छंद समाज का निर्माण करने में सहभागिता के संबंध में अवगत कराकर लोगों को जागरूक किया गया।