
हाटा, कुशीनगर , नगर में हमेशा की तरह इस बार भी मां संतोषी होम्यो क्लीनिक पर डॉ राजेश कुमार मिश्र के निर्देशन में होम्यो पैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन जी के जयंती पर उनको याद करते हुए लगभग सौ मरीजों को निशुल्क जांच कर दवा वितरित किया गया। मॉ सन्तोषी होम्योपैथक क्लीनिक पर होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डा. सैमुएल हैनिमैन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह बडे़ ही धूमधाम से मनाई गयी क्लीनिक के डा. राजेश कुमार मिश्रा डा. श्वेता मिश्रा, शिवानी पाण्डेय, शमा परवीन, दमयन्ती मिश्रा, इशराक खान, श्री सन्तोष मिश्रा, इश्वर शरण मिश्रा, डा. राम राज पाण्डेय, शैलेष मिश्रा, जनजीवन मिश्रा, मुकुन्द पाण्डेय, महेन्द मल्ल जी इत्यादि लोग मौजूद रहे।