A2Z सभी खबर सभी जिले की

भोजन थाली परिक्रमा मेला में कल सातवे दिन क्षेत्रीय विराट कवि सम्मेलन

 

भोजन थाली परिक्रमा मेला में कल सातवे दिन क्षेत्रीय विराट कवि सम्मेलन

मनमोहन गुप्ता जन जागरण संदेश

कामां डीग जिले के कस्वा कामां में चल रहे भोजन थाली परिक्रमा मेला के सातवें दिन नगरपालिका मंडल द्वारा कल  क्षेत्रीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कामसेन स्टेडिम कोट ऊपर पर आयोजित होगा !

Related Articles

भोजन थाली मेले का आगाज 25 अगस्त 2025 गणेश पूजन झंडा रोहण के साथ हुआ रात्रि कार्यक्रम छंद रसिया से शुरू होता नोटंकी मंचन, रागनी कॉम्पिटीशन, अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन, कव्वाली मुकाबला, राजा भृर्तहरि नाटक मंच ओर आज अंतिम दिवस पर क्षेत्रीय कवि सम्मेलन के साथ संपन्न होगा !
इस क्षेत्रीय कवि सम्मेलन का संयोजन कवि स्वर्णिम कैलाश सोनी करेंगे ! कवि कैलाश सोनी ने बताया कि दूर दराज से कवि आएंगे जिसमे सतीश मधुप, सुबोध सुलभ, कवयित्री डॉ सरला शर्मा लखनऊ, अभिषेक अमर नगर, भुवनेश चिंतन, कवयित्री ममता वाणी, आगरा ,सबरस मुरसानी हाथरस ,मोहम्मद असफाक,ये सभी मेरे बुलाये पर ओर कार्यक्रम में चार चांद लगाने हेतु बुलाये गए हैं इस कवि श्रंखला में सोहन लाल शर्मा डीग,पवन नीरज, पंकज प्रखर, गोविन्द बृजवासी, शीशराम ओला क्षेत्रीय कवि भी अपनी प्रस्तुति देंगे !

Back to top button
error: Content is protected !!