A2Z सभी खबर सभी जिले की

राधाष्टमी कल ,कामवन के प्रमुख मंदिरों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

 

राधाष्टमी कल ,कामवन के प्रमुख मंदिरों में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

कामां डीग जिले के कस्वा कामां कामवन धाम के प्रमुख मंदिरों में राधाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा !
मंदिर श्री गोविंद देव जी वृंदा रानी के योगेश मंगला व पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह 5 बजे राधा रानी का अभिषेक व सुबह 10 बजे उत्सव ,भजन कीर्तन व प्रसादी वितरित की जाएगी साथ की साथ खिलोने का भी वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा ! वही दूसरी ओर अतिप्राचीन मंदिर श्री राधावल्लभ के आशुतोष नूनू कौशिक ने बताया कि मंदिर में सुबह राधा रानी का अभिषेक होकर लड्डूउत्सव व विभिन्न कार्यक्रम दोपहर तक होंगे ! मंदिर श्री गोपीनाथ में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा !
हम आपको बता दे कि राधाअष्टमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान श्री कृष्ण की प्रिय संगिनी राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

Related Articles

*राधाअष्टमी का महत्व:*

1. *राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी*: राधाअष्टमी राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी को दर्शाता है, जो भक्ति और प्रेम का प्रतीक है।
2. *भक्ति और पूजा*: इस दिन भक्त राधा रानी की पूजा करते हैं और उनकी भक्ति का प्रदर्शन करते हैं।
3. *वृंदावन और बरसाना*: राधाअष्टमी वृंदावन और बरसाना जैसे स्थानों पर विशेष रूप से मनाया जाता है, जो राधा और कृष्ण के जीवन से जुड़े हुए हैं।

राधाअष्टमी के दौरान किए जाने वाले कार्य:*

1. *पूजा और आरती*: राधा रानी की पूजा और आरती की जाती है।
2. *भजन और कीर्तन*: भजन और कीर्तन के माध्यम से राधा रानी की भक्ति का प्रदर्शन किया जाता है।
3. *दान और पुण्य*: दान और पुण्य के कार्य किए जाते हैं ताकि राधा रानी की कृपा प्राप्त हो।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!