
- असलम मुखिया हत्याकांड में आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
गोपालगंज
एआईएमआईएम प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया हत्याकांड के मामले में गोपालगंज माननीय न्यायालय के द्वारा सभी आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दी गई है आज इसकी जानकारी पीड़ित परिवार के तरफ से मृतक के पुत्र अनस सलाम के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में जो नामजद आरोपी हैं उनमें से मोहम्मद अदूद, फिरोज, छोटे मुखिया, लालबाबू सहित 6 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है जिला एवम सत्र नयाधीश की कोर्ट ने खारिज किया है। वही इस हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन नामजद आरोपी घटना के 3 माह बाद भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बताते चले की असलम मुखिया को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बीते 12 फरवरी को नगर थाना के तुरकहा में गोली मारकर हत्या कर दी थी। और इनमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी पुलिस के द्वारा की गई है जो न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। और फरार आरोपियों के घर की कुर्की जप्ती की कार्रवाई को लेकर पुलिस कानूनी प्रक्रिया में लगी हुई है।