A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

छह जिलों में आठ महाविद्यालय को नोडल केंद्र बनाया गया

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका के वितरण के लिए आठ नोडल केंद्र की सूची निर्धारित कर दी हैं।इसमें विश्वविद्यालय ने सिद्धार्थनगर व महराजगंज में दो-दो केंद्र, बस्ती व संतकबीर नगर में एक-एक केंद्र व बलरामपुर व श्रावस्ती के महाविद्यालयों के लिए एक-एक केंद्र निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित केंद्रों से संबंधित महाविद्यालय अपने छात्रों के लिए प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय की ओर से 18 अप्रैल से सम सेमेस्टर की परीक्षा निर्धारित कर दी गई।विश्वविद्यालय ने बस्ती जिले के कॉलेजों के लिए एपीएन पीजी कॉलेज बस्ती, महराजगंज जिले के कॉलेजों के लिए जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज व लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलजे आनंदनगर महराजगंज, संतकबीर नगर के कॉलेजों के लिए एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर के कॉलेजों के लिए बुद्ध विद्या पीठ डिग्री कॉलेज नौगढ़ व रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी व बलरामपुर श्रावस्ती जिले के कॉलेजों के लिए एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर को नोडल केंद्र बनाया गया हैं।

परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी नोडल केंद्रों से संबंधित कॉलेज की प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!