
एनजीओ की एक पहल के तहत मझगवां थाना परिसर में थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे एवं थाना स्टाप के द्वारा बेजुबान पक्षियों के पानी पीने के लिए थाना परिसर में मिट्टी का पात्र रखे गए साथ ही लोगों से पक्षियों के लिए अपने घर पर दाना-पानी की व्यवस्था कर ने की अपील की। इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से अधिक परोपकार का दूसरा कार्य नही है। घर के छत अथवा बरामदे में पानी भरकर रखने मात्र से किसी बेजुबान पक्षी की प्यास मिटाना असली सेवा कार्य है।