
अधिवक्ताओं के शस्त्र लाइसेन्स जमा कराए जाने को लेकर जतायी नाराजगी
प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में जिले के अधिवक्ताओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाये जाने को लेकर आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन ने शनिवार को डीएम को पत्रक सौंपा है। वहीं एसोशिएसन ने चुनाव की आड़ में अधिवक्ताओं के लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के दबाव को लेकर नाराजगी भी जतायी है। एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डीएम संजीव रंजन को लिखे पत्र में कहा है कि संसदीय चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाये जाने के लिए जिले भर के अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं को मतदान केन्द्रों के लिए ब्राण्ड एम्बेस्डर बनाए जाने की सकारात्मक पहल की जाय। वही उन्होने डीएम के साथ एसपी सतपाल अंतिल से भी मुलाकात कर उन्हें सौपे गये पत्र में कहा है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए थाना स्तर पर उनके लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये जाने की कार्रवाई को अविलम्ब रोका जाना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा है कि अधिवक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाने के दबाव के बीच यदि चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं की सुरक्षा प्रभावित हुई तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होनंे कहा है कि एक तरफ अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर अधिवक्ता लोकतांत्रिक आवाज उठा रहे हैं दूसरी तरफ निर्वाचन की आड़ में अधिवक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस जमा कराये जाने के पुलिसिया अभियान से जिले भर में अधिवक्ताओं में क्षोभ व आक्रोश का माहौल बना हुआ है।