A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल गढ़ाकोटा में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

 

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल गढ़ाकोटा में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

गढ़ाकोटा सागर से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट

गढ़ाकोटा- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय श्री महेश कुमार शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय एवं श्री अजय सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर के दिशा-निर्देशन में, सुश्री सोनल सिंह जादौन, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गढ़ाकोटा की अध्यक्षता में दिनांक 22.04.2024 को सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल गढाकोटा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश सुश्री सोनल सिंह जादौन ने अपने उद्भोदन में कहा कि कानून का पर्याप्त ज्ञान होने पर ही हम अपने अधिकार के लिये लड़ सकते है। हमें यदि शोषण करने वाले से बचना है, तो उसके लिये आधारभूत कानून का ज्ञान होना जरूरी है। विभिन्न प्रकार के आपराधिक कृत्यों का एक प्रमुख कारण मोबाईल ही है। साथ ही मोबाईल आदि इलेक्ट्रानिक उपकरणों का भी कम से कम उपयोग करना चाहिये। उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद संबंधी गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करने की बात की तथा बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्य को तनावमुक्त होकर करना चाहिये।

अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा श्री जमील कुरैशी ने जानकारी दी कि कानून से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिये कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति में संपर्क स्थापित कर सकते है।

शिविर प्रभारी श्री सचिन साहू ने निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता योजना, नेशनल लोक अदालत, मीडिएशन योजना अंतर्गत मध्यस्थता से होने वाले लाभ पर चर्चा करते हुये बताया कि मध्यस्थता प्रकरणों के निराकरण का सरल एवं सुलभ मार्ग है। उनके धन एवं समय की बचत होती है।

उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश सुश्री सोनल सिंह जादौन, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गढाकोटा श्री जमील कुरैशी, शिविर प्रभारी श्री सचिन साहू, स्कूल के प्राचार्य श्री संजय सिंह, श्री दयाराम पटैल, श्री दीनदयाल पटैल, श्री राजेन्द्रनाथ साहू, श्री गोविन्द सिंह एवं अन्य शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!