शासकीय भवन रहते हुए भी किराये के मकान में संचालित कर रहीं मिनी आंगनबाड़ी –कार्यकर्त्ता
मिनी आंगनबाड़ी

पेंड्रावन (सरसींवा ) – मामला नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव महिला एवं बाल विकास परियोजना अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी का हैं | यह मामला गाताडीह सेक्टर मे मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के पद पर कार्यरत है और अपने शासकीय भवन होते हुए भी किराये के मकान में आँगनवाड़ी संचालित कर रहीं है दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है मिनी आँगनवाड़ी केंद्र संचालित करने के लिए गाताडीह के सरपंच सचिव द्वारा हॉस्पिटल के बगल वाली शासकीय जमीन पर भवन बनवाया गया था | जहाँ मिनी आँगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्त्ता द्वारा करीब दो सालो तक उस भवन में संचालित कि है | उसके बाद गाताडीह में नवीन उपार्जन केंद्र खुलने से उपार्जन केंद्र वालों को भवन की आवश्यकता थी इसलिए सरपंच और सचिव नें मिनी आँगनवाड़ी को खाली करवा कर व्यवस्था पर दिया गया था, और मिनी आँगनवाड़ी केंद्र के लिए सरपंच द्वारा किराये की मकान व्यवस्था भी की गईं हैं | जबकि सरपंच व सचिव नें आँगनवाड़ी केंद्र संचालित होने वाले भवन को खाली करवा कर मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता को एक झोपड़ी नुमा जर्जर हो चुके किराये के मकान में छोटे – छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए भेज दिया
मिनी आँगनवाड़ी केंद्र संचालित करने वाली कार्यकर्त्ता गोमती साहू नें अपना दर्द बयां कर बताया की, मै विगत 4 सालो से एक किराये के मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करते आ रहीं हुँ जिस जगह में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करते आ रहीं हुँ ओ जगह पठारी क्षेत्र है जिस मकान को किराया लेके आंगनबाड़ी केंद्र खोला जा रहा है वहाँ आये दिन जहरीले सांप बिच्छु और अन्य जीव जन्तु हमेशा निकलते रहते हैं वैसे जगह में जगह पर आज मैं छोटे – छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी में पढ़ा रहीं हुँ जबकि मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आल रेड्डी मेरा भवन था जिसको सोसायटी खोलने के नाम पर सरपंच सचिव नें सोसायटी के लिए आफिस बनाये है, और 6 सालो से मैं किराये के मकान में आंगनबाड़ी संचालित कर रहीं हुँ | आगे गोमती साहू नें बताई कि महिला एवं बाल विकास परियोजना भटगांव द्वारा कई बार सरपंच सचिव को भवन खाली करने नोटिस दिया गया है फिर भी आज तक भवन खाली नहीं करवा पाते लगता है गाताडीह के सरपंच सचिव द्वारा शासकीय नोटिस का कोई मतलब नहीं जानते होंगे, तभी तो सरपंच सचिव की घोर लापरवाही दिखाई पड़ रहीं है | मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता नें अपना दुख भरे स्वर से बोली की सर आंगनबाड़ी में छोटे – छोटे बच्चे आते हैं मुझे हमेशा भय बना रहता है कि बच्चों को कुछ ना हो, मैं चाहती हुँ कि गाताडीह के सरपंच सचिव द्वारा नविन भवन बना है जिसमे मैं दो सालो से आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर रहीं थी, ओ भवन मुझे वापस मिल जाये और मैं आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कर पाऊ | जिस पठारी क्षेत्र के मकान को किराये से लेकर बच्चों को पढ़ाती हुँ ओ जगह पथरीला व उबड़ खाबड़ रास्ता है और अभी तेज धुप और गर्मी चालू हो गया है तेज धुप कि वजह से पथरीले रास्ते में पड़ने वाले जमीन का पत्थर गर्म हो जा रहे है और छोटे छोटे बच्चों को चलने में परेशानिया होती है | जबकि भटगांव महिला बालविकास परियोजना अधिकारी द्वारा गाताडीह के सरपंच सचिव के लिए कब्जा हुए भवन को खाली करने का नोटिस भेजा जा चूका है फिर भी सरपंच सचिव के कानो में जूँ तक नहीं चल रहा है
वहीं गाताडीह उपार्जन केंद्र के प्रबंधक हीरालाल साहू से आंगनबाड़ी भवन खाली किये जाने संबंध में जानकारी लेने पर बताया कि हम लोगों का नवीन गोदाम का भवन बन कर तैयार हो गया है गोदाम रंग रोगन होने के पश्चात 8-10 रोज में भवन खाली कर दिया जायेगा | वहीं गाताडीह ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती भारगोशी सिदार से आंगनबाड़ी भवन खाली करवाने आपके पास नोटिस जारी हुआ है एक सप्ताह में मिनी आंगनबाड़ी भवन कार्यकर्त्ता को सौप दिया जायेगा || जबकि गाताडीह के सेक्टर सुपरवाइजर नंदकुमारी पटेल से भवन पर कब्जा होने संबंध में बात करने पर बताई कि महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना से भवन खाली करने का विभागीय नोटिस जारी हुआ है | कोई भी जानकारी संबंध से जानकारी लेने हेतु किसी सुपरवाइजर लोगों से कॉल करने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है, लगता है सेक्टर सुपरवाइजर अपने सेक्टर में रहती नहीं होंगी |