
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां – डीग जिले के कस्वा कामां कामवन धाम में दीनबंधु दास के सानिध्य में 800 बंगाली साधुओं की 84 कोस ब्रज परिक्रमा प्राचीन मदन मोहन जी मंदिर (तीर्थराज विमल कुंड) पर आती है !
जगदीश प्रसाद सिंघल ने बताया जिनका स्वागत सत्कार सेवा पिछले सैकड़ो वर्षो से हमारे पूर्वजों द्वारा सभी साधुओं की सेवा चली आ रही ! दिनाँक 29 अगस्त 2025 को सभी साधुओं की बाल भोग प्रसाद व भोजन की व्यवस्था हमारे पिताजी लखनलाल सेठ व उनके सुपुत्रों गोपाल प्रसाद, जगदीश प्रसाद, दाऊ दयाल द्वारा की गई !
31 अगस्त 2025 को श्रीनाथ जी मंदिर में मुरारी बाबा द्वारा राधा अष्टमी को बंगाली साधुओं की यात्रा आती है जिनकी व्यवस्था लखन दास सेठ जी द्वारा बालभोग व व्रत के प्रसाद की व्यवस्था की जाती है !