
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार ।। विकासखंड मनावर में नवीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में मन्नालाल ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विकासखंड के शिक्षकों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
लेखापाल रमेश नर्गेश, बीएसी भागीरथ राठौड़, अशोक सोलंकी, प्रकाश वर्मा, प्रवीण डावर, सुरेश पाटीदार, सुरेंद्र सोलंकी, तुलसीराम निगवाल, यशवंत मक़ाश्रे आदि शिक्षकों ने नवागत विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मन्नालाल ठाकुर का आत्मीय स्वागत सम्मान किया।