A2Z सभी खबर सभी जिले की

रूद्रपुर: पीएम मोदी की फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में ठुकराल ने एस एस पी से की शिकायत

रुद्रपुर। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर तहरीर सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। शिकायत में ठुकराल ने आरोप लगाया कि 24 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पूर्व, जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी अमिता विश्वास के पति जगदीश विश्वास सुदर्शन द्वारा एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का कूटर चित एवं फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमिता विश्वास के पक्ष में वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को भ्रमित करने और चुनावी लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया। पूर्व विधायक ने इसे आचार संहिता का घोर उल्लंघन, कानून विरोधी कृत्य और प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने की सुनियोजित साजिश है, जो न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि भारतीय दंड संहिता और चुनाव आचार संहिता के तहत दंडनीय अपराध भी है। श्री ठुकराल ने एसएसपी से मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही बताया कि मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!