
अलीगढ़ में डेंगू की दस्तक दुबई से आया मरीज
अलीगढ़ में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी पर डेंगू ने दस्तक दे दी है । सत्र का पहला केस दुबई से आए एक व्यक्ति से आया है । बताया जा रहा है कि दुबई में हुई भयंकर बारिश के बाद व्यक्ति अलीगढ़ लौटा था । स्वास्थ्य विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की है । साथ ही घर वालों की भी जांच कराई गई , जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ . राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआगंज से संज्ञान में नगरीय क्षेत्र कुलदीप बिहार में दुबई से आए व्यक्ति डेंगू धनात्मक पाया गया । जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू धनात्मक रोगी के सापेक्ष आस पास के घरों में निरोधात्मक कार्यवाही एवं सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी की गई । सोर्स रिडक्शन के दौरान मरीज के घर के आस पास के 50 घरों में डेंगू लार्वा की जांच की गई । कूलर फ्रीज , जल जमाव वाले पात्रों को खाली कराया गया । इस दौरान लोगों को क्या करें , क्या न करें के पंपलेट वितरित किए गए । | कार्रवाई के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ शशांक शेखर , वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वार्ष्णेय , ऋषि कुमार , फार्मासिस्ट मनोज कुमार , एचएस केपी सिंह , एफएफ डब्लू अजय , एफ डब्लू मदन , पार्षद निरंजन सिंह बघेल , बीएच डब्ल्यू आदित्य आशा कार्यकत्री मंजू , शकुन्तला आदि मौजूद रहे ।