A2Z सभी खबर सभी जिले की

बारिश में छतरी लगाकर आदिवासी बस्ती में पहुंचे सीईओ

बारिश में छतरी लगाकर आदिवासी बस्ती में पहुंचे सीईओ

रिपोर्टर – महेन्द्र लोधी पिछोर 9993792672

पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत नदना के ग्राम पिपरौनिया में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी द्वारा जन-मन आवासों का निरीक्षण किया तथा हितग्राहियों को 15 सितंबर तक आवास पूर्ण करने की समझाइश दी गई, सीईओ नरवरिया द्वारा हितग्राहियों को समझाइश देते हुए कहा कि जो पैसा सरकार आपको आवास बनाने के लिए दे रही है उसका सही से उपयोग कर आवास पूर्ण करें, उक्त पैसे को किसी दूसरे कामों में खर्च न करें, आपको बता दें कि सीईओ नरेंद्र नरवरिया द्वारा रात्रि चौपाल तथा नुक्कड़ चौपाल आदि लगाकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को लगातार समझाइश दे रहे हैं, लंबे समय बाद पिछोर जनपद के ग्रामीण क्षेत्र तक अधिकारी पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, पिछोर जनपद में आवासों की प्रगति बहुत खराब थी और लोगों का मानना था कि आदिवासी वर्ग आवास नहीं बना रहे हैं, जबकि सीईओ नरवरिया के सतत भ्रमण और मोनिटरिंग का ही परिणाम है कि पिछोर जनपद जिले की रैंकिंग में सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गई है और इसी गति से आवास निर्माण कार्य चलते रहे तो कुछ ही दिनों में एक नंबर पर आ जाएगी, आपको बता दें कि पिछोर जनपद ई-केवाईसी तथा प्रधानमंत्री आवास में जिले में शीर्ष पर है,गांव के लोग भी कहने लगे हैं कि ऐसे अधिकारी हमेशा पिछोर क्षेत्र में रहने चाहिए जिससे आम जनता के कार्य सुगमता से होते रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!