
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
*होली, शिवरात्रि एवं ईद पर्व के मद्देनजर मोहम्मदी थाना परिसर में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक*
लखीमपुर -खीरी। होली, शिवरात्रि एवं ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर बुधवार को मोहम्मदी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित समाजसेवी धर्म गुरुओं द्वारा अपने संबोधन में सभी से रमजान के महीने में होने वाले पर्व शिवरात्रि, होली, ईद के त्यौहारों को शांतिपूर्वक, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलकर मनाने की अपील की गई। कहा कि होली और ईद भारतीय संस्कृति- समृद्धि के साथ ही लोगों को संस्कारवान बनाती है। साथ ही साथ आपसी प्रेम और लगाव को बढ़ाते हुए होली व ईद सामाजिक समरसता एवं प्रेम का पर्व है। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि त्योहारों को प्रेम और मिल्लत के साथ मनाना श्रेयस्कर होता है। इससे समाज में सद्भाव और शान्ति कायम रहती है। कहा अगर कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। उन्होंने साफ- सफाई की व्यवस्था के बाबत धर्मगुरूओं से जानकारी प्राप्त की। पीस कमेटी के इस बैठक में कस्बा मोहम्मदी व क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान,धर्मगुरु व कस्बा और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे।