
जिले के 1583 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। नया शिक्षासत्र प्रारंभ होते ही उनके हाथों में नई पुस्तकें होंगी। साढ़े 14 लाख पुस्तकों में से लगभग सवा सात लाख पुस्तकें बीएसए कार्यालय को उपलब्ध हो गई हैं। सत्यापन कर बुधवार से ब्लाॅक मुख्यालयों पर भेजने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है। ऑपरेशन कायाकल्प के साथ ही अन्य योजनाओं से विद्यालयों की दशा में सुधार किया जा रहा है। पुस्तकें भी समय से बच्चों को उपलब्ध कराने में तेजी लाई गई है। इस बीच अप्रैल माह से शुरू हो रहे नए शिक्षासत्र के पहले ही दिन छात्र-छात्राओं के हाथों में नई पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए जिले में किताबें पहुंचने लगी हैं।
बीएसए कार्यालय के अनुसार इस बार पीतांबरा बुक प्राइवेट लिमिटेड झांसी को नई पुस्तकें उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी शासन ने सौंपी थी। 1563 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले दो लाख 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए 14 लाख 50 हजार पुस्तकों की आवश्यकता है। अब तक संबंधित एजेंसी द्वारा यहां सात लाख 25 हजार पुस्तकें उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इसमें ज्यादातर प्राथमिकस्तर की पुस्तकें शामिल हैं।
बीएसए कार्यालय के अनुसार सभी पुस्तकों के सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। बुधवार को जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों के लिए बीआरसी को उपलब्ध करा दी गई। शेष को भी जल्द ही पुस्तकें भेज दी जाएंगी।