अंबेडकर नगर। अकबरपुर टांडा रेलमार्ग स्थित बुढ़ाईपुर मानवरहित रेलवे क्राॅसिंग से होकर आवागमन रेल प्रशासन ने पूरी तरह रोक दिया। रेल लाइन के दोनों तरफ बड़े-बड़े पिलर लगा दिए। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने अकबरपुर टांडा मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए मार्ग जाम कर दिया। पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया।
बुधवार सुबह बुढ़ाईपुर, दहीरपुर, चांदपुर भटपुरा समेत कई अन्य गांव के ग्रामीण अकबरपुर टांडा स्थित ताजपुर मोड़ के लिए एकत्र हो गए। मुख्य मार्ग जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे राजेश, रामपियारे, चिंताराम, आलोक, परमानंद, कैलाशनाथ, सुभाष, अनवर, आजम, रोहित कुमार, अभिषेक ने रेलवे प्रशासन पर मनमानीपूर्ण रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया।
कहा कि मनमाने ढंग से बुढ़ाईपुर मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ बड़े-बड़े पिलर लगाकर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं। आवागमन बंद कर देने से लगभग तीन किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर अकबरपुर जाना पड़ रहा है। मांग करते हुए कहा कि सुचारु आवागमन के लिए तत्काल अंडरपास का निर्माण कराया जाए। जब तक निर्माण पूरा न हो जाए तब तक पत्थर हटाकर पूर्व की तरह आवागमन करने दिया जाए। इस बीच प्रदर्शन व जाम की जानकारी होते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
बीते दिनों ही रेलवे प्रशासन ने अकबरपुर टांडा रेलमार्ग स्थित कोटवा महमदपुर मानवरहित रेलवे क्राॅसिंग के दोनों तरफ बड़े-बड़े पत्थर लगाकर आवागमन ठप कर दिया था। इससे नाराज ग्रामीणों व नागरिकों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन भी किया था। अन्य जगहों पर भी इसी तरह के पिलर लगा दिए गए हैं। इससे लोगों में आक्रोश है।