
स्वीप अभियान के तहत लोक गीतों के माध्यम से भजन पार्टी कर रही है मतदान करने को प्रेरित
– सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टी द्वारा कम मतदान वाले बूथों पर जाकर किया जा रहा है मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक
भिवानी, 21 मई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की भजन पार्टी द्वारा कम मतदान वाले बूथों पर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में एकता पार्क के नजदीक कैनाल रैस्ट हाउस के बूथ क्षेत्र में मतदाताओं को लोक गीतों के माध्यम से मतदान करने को प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आयोग के थीम चुनाव का पर्व-देश का गर्व को लेकर स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप अभियान का प्रचार-प्रसार डीआईपीआरओ विभाग की भजन पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर जिला में प्रत्येक विधानसभा अनुसार दस-दस ऐसे बूथों की सूची तैयार की गई है, जहां पर विगत लोकसभा चुनाव में सामान्य से मतदान प्रतिशत कम हुआ था। अब लोकसभा चुनाव-2024 में इन्ही बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का फोकस रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एडीसी हर्षित कुमार को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त गया है। शिक्षण संस्थानों द्वारा चलाए गए अभियान के साथ-साथ विभाग के कलाकारों द्वारा नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे अपने मत का प्रयोग जरूर करें ताकि मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो।
*****************