
पोरसा। अष्टमी के पावन अवसर पर श्री नागाजी मंदिर परिसर में स्थित राजराजेश्वरी केला मैया की महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज की सानिध्य में 1008 दीपकों से महा आरती एवं खप्पर आरती पुजारी रामदास श्रौत्रिय महाराज के द्वारा की गई अष्टमी के पावन अवसर पर राजराजेश्वरी केला मैया की 1008 दीपकों से हुई महा आरती तथा खप्पर आरती भी की गई तथा एवं हवन आहुतियां दी गई लोगों ने मन्नत की अर्जी लगाई इस कार्यक्रम में सैकड़ो भक्त उपस्थित हुए।
महा आरती में महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज,रामदास श्रोत्रिय महाराज,राजू श्रोत्रिय,आकश पंडित,रामभोग शर्मा, रामस्नेही गुप्ता, रामभजन गुप्ता,रेखा गुप्ता, मुन्नी गुप्ता,नीतू गुप्ता,प्रवेश गुप्ता,मीनू ओझा,रमन गुप्ता पार्षद, सुरेश शुक्ला, रामशंकर पाठक बाबा, अशोक पुरी दिल्ली वाले बाबा, राधा कृष्ण गुप्ता, बृजेश कुमार गोयल आदि के द्वारा सहभागिता की गई महा आरती के बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम की व्यवस्थाएं केला देवी भक्त मंडल एवं केला देवी महिला भक्त मंडल के सदस्यों ने देखी।