
कोटा में शिवरात्रि के पावन पर्व पर कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सगतपुरा स्थित काली बस्ती में आज सुबह शिव बारात निकली जा रही थी, शिव बारात में कहीं बच्चे शामिल थे, बच्चे धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे, इसी दौरान हाई टेंशन लाइट से एक झंडा टच हो गया, बताया गया है कि जहां से शिव बारात निकाली जा रही थी वहा पानी भी फैला हुआ था, इसी कारण से करंट तेजी से फैल गया और कई बच्चे झुलस गए, सभी बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, एक बच्चा तो 50 से 70% झुलस गया, बच्चों की उम्र 9 से 16 साल के बीच है, 14 से ज्यादा बच्चे इस हादसे का शिकार हुए