
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
आरिफ ज्वेलर्स के शोरूम का हुआ उद्घाटन
अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे बर्तनों के साथ ज्वेलरी
फोटो
खीरी टाउन खीरी।
कस्बा खीरी आरिफ ज्वेलर्स के शोरूम का उद्घाटन खीरी विकास समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आमिर रज़ा ‘पम्मी’ ने किया।
आपको बता दें कि पिछले लगभग 50 वर्षों से बाजार में आरिफ जनरल स्टोर के नाम से ख्याति प्राप्त करने वाले विश्वसनीय एवं इमानदार दुकानदार आरिफ बर्तन वालों ने अपनी एक और ब्रांच सोने चांदी की दुकान की शुरुआत की है।
अब एक ही छत के नीचे घरेलू इस्तेमाल के बर्तनों के अलावा शादी बारात तक के लिए बड़े-बड़े बर्तनों के साथ-साथ अब सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान भी यहां मिलेगा।
पता चले की इनका परिवार सोने चांदी के आभूषणों की बिक्री की कस्बे में सबसे पुरानी दुकान उनकी पहली दुकान युसूफ ज्वेलर्स लगभग 40 वर्ष पूर्व बाजार में स्थापित है।
इस मौके पर आरिफ ज्वेलर्स के प्रोपराइटर शारिब अंसारी, आरिफ अंसारी, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद जैनुल स्वालेहीन उर्फ पप्पू, मौलाना अब्दुल गफ्फार, सलीम पाकीजा, मोहम्मद जावेद, डॉक्टर एहराज अरमान,मोहम्मद नवाज, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद जीशान, जैद अंसारी, शादाब रज़ा, मोहम्मद जुबेर उर्फ अन्ना, मोहम्मद मतीन, सैफुल इस्लाम, मोहम्मद हुसैन नेता, नवाज अहमद रिजवी, मोहम्मद अय्यूब गौरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।