
झुलसाती गर्मी में कैंट स्टेशन के बाहर पीने के पानी के लिए तरसते राहगीर, हजारों यात्रियों पर एक टंकी
आगरा। जनपद में इस समय चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं। आगरा में इस समय तापमान 38 डिग्री पहुंचने के कगार पर है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी हिट वेव का अलर्ट जारी कर चुका है। ऐसे में आगरा कैंट स्टेशन पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है। यहां पर आने वाले यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए केवल एक ही टंकी मौजूद है, जबकि यहाँ प्रतिदिन हजारों यात्री ताजमहल देखने आते हैं।
ताज नगरी क्षेत्र में इस तरह की खबरों पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। चिलचिलाती धूप में लोग पानी से व्याकुल हैं। इस संदर्भ में ओटो चलाने वाले राशिद कुरैशी ने बताया कि हम लोग कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन ओटो चलाते हैं, लेकिन यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। अगर पानी की व्यवस्था होती तो इस चिलचिलाती धूप में राहगीर और यात्री परेशान नहीं होते।
कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन के चारों तरफ नजर उठा कर देखिए, तो कहीं पर भी पानी पीने के लिए कोई सुविधा नहीं है। यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री और राहगीर गुजरते हैं। ऑटो टैक्सी ड्राइवर यूनियन की ओर से एक ठंडे आरो के पानी की टंकी रखा गया है। वह भी ऑटो टैक्सी ड्राइवर के लिए रखा गया है। ऑटो टैक्सी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष वकील कुरेशी का कहना है इस टंकी का पानी पीने के लिए राहगीर और यात्री परेशान होकर पी रहे हैं, लेकिन रेलवे विभाग की ओर से बाहर कोई व्यवस्था नहीं कराई गई।
जब इस संदर्भ में आगरा रेल मंडल के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव कहना है कि हमारे यहां 5 प्लेटफार्म हैं, सभी प्लेटफार्म पर सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। हर एक प्लेटफार्म पर खाने-पीने और पानी पीने के लिए वॉटर वेंडिंग मशीन की व्यवस्था भी हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं तो राहगीर क्यों परेशान हो रहे हैं फ्री में पानी पीने के लिए यात्रियों को भी नहीं मिल रहा है। इसका जिम्मेदार आखिर कौन है?