A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

*क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही* *डिजिटल हाउस अरेस्ट कर फरियादिया से 51 लाख रुपये की सायबर ठगी करने वाले एक और आरोपी को सीकर(राजस्थान) से किया गिरफ्तार* 🔴 *पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने सायबर ठगी के 15 लाख 66 हजार रुपये व नोट गिनने की मशीन की बरामद।* 🔴 *डिजिटल हाउस अरेस्ट के प्रकरण में अभी तक चार राज्यों से 9 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।* ग्वालियर 26.05.2024 । आवेदिका आशा भटनागर के साथ सायबर ठगों द्वारा 51 लाख रुपये की ठगी की गई थी। उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त प्रकरण में लिप्त मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा दिनांक 01.04.2024 को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* द्वारा उक्त अपराध में लिप्त अन्य आरोपियों की भी पतारसी कर गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये गये। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री के.एम.षियाज़,(भापुसे) द्वारा अन्य आरोपियों की भी पतारसी हेतु क्राइम ब्रांच व सायबर क्राइम विंग की टीमों को लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 अजय पंवार थाना व सायबर क्राइम प्रभारी निरी0 राजेश सिंह तोमर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को उक्त अपराध में वांछित अन्य आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्वालियर में शिक्षिका आशा भटनागर के साथ किये गये 51 लाख रुपये की डिजिटल हाउस अरेस्ट की ठगी के मामले में एक और आरोपी कांजी भाई राजपूत को घंटा घर मार्केट सीकर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से 15 लाख 66 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं। पकड़ा गया आरोपी गुजरात का रहने वाला है जो वर्तमान में सीकर में रहकर सायबर फॉड के पैसे को हवाला के माध्यम से कमीशन लेकर आगे भेजने का कार्य करता है। आरोपी से जो राशि बरामद की गई है वह राशि आरोपी लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से आगे नही भेज पाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है कि आरोपी द्वारा अभी तक कितनी सायबर फ्रॉड की राशि को हवाला के माध्यम से आगे भेजा गया है। इस प्रकरण में अभी तक चार राज्यों से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा आगे किसको पैसा भेजा गया है इस सबंध में विवेचना जारी है। उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी से 50 हजार रूपये जप्त किये गये थे। इस प्रकार अभी तक उक्त प्रकरण में कुल 16 लाख 16 हजार रूपये जप्त किये जा चुके हैं। *गिरफ्तार आरोपी*:- कांजी भाई राजपूत पुत्र हमीर भाई उम्र 34 साल निवासी ग्राम रूपनगर, सामी जिला पाटन (गुजरात) *जप्त मशरूका*:- 15 लाख 66 हजार रूपये नगद तथा नोट गिनने की मशीन तथा अन्य सामान। *पूर्व में गिरफ्तार आरोपी*:- 1. कुणाल जयसवाल निवासी भिलाई 2. मीर मुदस्सिर निवासी श्रीनगर 3. अक्षय बागडिया निवासी गुजरात 4. कुनाल कोष्टी निवासी गुजरात 5. मनीशंकर विश्नोई निवासी राजस्थान 6. प्रदीप विश्नोई निवासी राजस्थान 7. विकास विश्नोई निवासी राजस्थान 8. सुनील विश्नोई निवासी राजस्थान *सरहानीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अजय सिंह पंवार, निरी0 राजेश सिंह तोमर, निरी0 मंगल सिंह पपोला, उनि0 कीर्ती अजमेरिया, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 हरेन्द्र सिंह राजपूत, उनि0 रवि लोधी, का0प्र0आर0 सुनील शर्मा, प्र0आर0 दिनेश सिंह राजावत, प्र0आर0 सतेन्द्र कुशवाह, प्र0आर0 सुरेन्द्र तोमर, आर0 शिवशंकर शुक्ला, सुमित सिंह भदौरिया, ओमशंकर सोनी, गौरव भदौरिया, हरिओम व्यास, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर, कपिल पाठक, जेनेन्द्र गुर्जर, शिवकुमार यादव, सोनू प्रजापति, मआर0 सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

*क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग की कार्यवाही*

 

*डिजिटल हाउस अरेस्ट कर फरियादिया से 51 लाख रुपये की सायबर ठगी करने वाले एक और आरोपी को सीकर(राजस्थान) से किया गिरफ्तार*

 

Related Articles

🔴 *पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने सायबर ठगी के 15 लाख 66 हजार रुपये व नोट गिनने की मशीन की बरामद।*

🔴 *डिजिटल हाउस अरेस्ट के प्रकरण में अभी तक चार राज्यों से 9 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।*

 

ग्वालियर 26.05.2024 । आवेदिका आशा भटनागर के साथ सायबर ठगों द्वारा 51 लाख रुपये की ठगी की गई थी। उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त प्रकरण में लिप्त मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी को पुलिस द्वारा दिनांक 01.04.2024 को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* द्वारा उक्त अपराध में लिप्त अन्य आरोपियों की भी पतारसी कर गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये गये। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री के.एम.षियाज़,(भापुसे) द्वारा अन्य आरोपियों की भी पतारसी हेतु क्राइम ब्रांच व सायबर क्राइम विंग की टीमों को लगाया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी0 अजय पंवार थाना व सायबर क्राइम प्रभारी निरी0 राजेश सिंह तोमर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को उक्त अपराध में वांछित अन्य आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्वालियर में शिक्षिका आशा भटनागर के साथ किये गये 51 लाख रुपये की डिजिटल हाउस अरेस्ट की ठगी के मामले में एक और आरोपी कांजी भाई राजपूत को घंटा घर मार्केट सीकर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से 15 लाख 66 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं। पकड़ा गया आरोपी गुजरात का रहने वाला है जो वर्तमान में सीकर में रहकर सायबर फॉड के पैसे को हवाला के माध्यम से कमीशन लेकर आगे भेजने का कार्य करता है। आरोपी से जो राशि बरामद की गई है वह राशि आरोपी लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से आगे नही भेज पाया था। आरोपी से पूछताछ जारी है कि आरोपी द्वारा अभी तक कितनी सायबर फ्रॉड की राशि को हवाला के माध्यम से आगे भेजा गया है। इस प्रकरण में अभी तक चार राज्यों से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा आगे किसको पैसा भेजा गया है इस सबंध में विवेचना जारी है। उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी से 50 हजार रूपये जप्त किये गये थे। इस प्रकार अभी तक उक्त प्रकरण में कुल 16 लाख 16 हजार रूपये जप्त किये जा चुके हैं।

 

*गिरफ्तार आरोपी*:- कांजी भाई राजपूत पुत्र हमीर भाई उम्र 34 साल निवासी ग्राम रूपनगर, सामी जिला पाटन (गुजरात)

 

*जप्त मशरूका*:- 15 लाख 66 हजार रूपये नगद तथा नोट गिनने की मशीन तथा अन्य सामान।

 

*पूर्व में गिरफ्तार आरोपी*:-

1. कुणाल जयसवाल निवासी भिलाई

2. मीर मुदस्सिर निवासी श्रीनगर

3. अक्षय बागडिया निवासी गुजरात

4. कुनाल कोष्टी निवासी गुजरात

5. मनीशंकर विश्नोई निवासी राजस्थान

6. प्रदीप विश्नोई निवासी राजस्थान

7. विकास विश्नोई निवासी राजस्थान

8. सुनील विश्नोई निवासी राजस्थान

 

*सरहानीय भूमिका*:- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अजय सिंह पंवार, निरी0 राजेश सिंह तोमर, निरी0 मंगल सिंह पपोला, उनि0 कीर्ती अजमेरिया, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, उनि0 हरेन्द्र सिंह राजपूत, उनि0 रवि लोधी, का0प्र0आर0 सुनील शर्मा, प्र0आर0 दिनेश सिंह राजावत, प्र0आर0 सतेन्द्र कुशवाह, प्र0आर0 सुरेन्द्र तोमर, आर0 शिवशंकर शुक्ला, सुमित सिंह भदौरिया, ओमशंकर सोनी, गौरव भदौरिया, हरिओम व्यास, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर, कपिल पाठक, जेनेन्द्र गुर्जर, शिवकुमार यादव, सोनू प्रजापति, मआर0 सुनीता कुशवाहा, मेघा श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!