शाहजहांपुर: मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया दारोबस्त की रहने वाली मानसिक रूप से विछिप्त लड़की 22 फरवरी को रात में 2:30 बजे अपने घर से किसी को कुछ बताए कही चली गई है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। गायब लड़की के पिता ,”गंगादीन” ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखकर बताया कि उसकी लड़की सोनी(24) मानसिक रूप से विछिप्त है, लड़की सोनी 22 फरवरी की रात को बिना बताए कही चली गई है। रिश्तेदारों व संबंधियों से जानकारी लेने पर अभी तक सोनी के वारे में कुछ पता नहीं चला है।