
रामपुर में भाजयुमो ने युवा चौपाल का किया आयोजन: अभिषेक चंद्र उरांव बोले- युवा ही भारत के भविष्य, चुनाव में युवाओं की भूमिका रहेगी अहम
कामडारा:– कामडारा भारतीय जनता युवा मोर्चा कामडारा मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंह की अध्यक्षता में शक्ति केन्द्र रामपुर ग्राम टाटी में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल को विस्तार पूर्वक युवा साथियों के बीच बतलाया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के युवा एकत्रित हुए। जिससे भाजपा नेताओं ने संवाद किया। मुख्य वक्ता के रूप में भा.ज.यु.मो.जिला महामंत्री अभिषेक चंद्र उरांव भा.ज.यु मो .मंडल महामंत्री विनायक दास गोस्वामी,भा ज पा सदस्य संतोष साहू प.स.सदस्य श्री ज्ञान प्रसाद साव, विपिन बिहारी सिंह,विष्नु गोप,अनूप जयसवाल ,भुनेस्वर सिंह,अमित साहु, नरेश सिंह गोवर्धन साहू सुदर्शन मिश्रा राजकिशोर साहू, इस्माइल बागे, हेमा देवी ,दिनेश ठाकुर ,राजकिशोर साहू, सहित अन्य युवा साथी उपस्थित थे।