
राजस्व विभाग ने कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन कर किया चिन्हित
गाडरवारा । स्थानीय नई कब्रिस्तान एवं कुर्मी समाज भवन जमीन का सीमांकन कर जमीन चिन्हित की गई l गुरुवार को तहसीलदार के आदेश अनुसार राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की टीम राजीव वार्ड स्थित कब्रिस्तान पहुंची और उन्होंने पूर्व के नक्शे के अनुसार जमीन की नपाई के उपरांत सीमांकन कर जमीन को चिन्हित किया । मुस्लिम समुदाय एवं कुर्मी समाज द्वारा अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन को लगातार दिए गए ज्ञापन पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर सीमांकन का कार्य किया । तहसीलदार के आदेश पर आर आई राजेश कौरव, सुबोध श्रीवास, पटवारी योगेश पटेल, नगर पालिका से इंजीनियर हिमांशु अतुलकर, बबलू चौहान, शहजाद बख्श, नरेश रजक द्वारा सीमांकन के उपरांत जमीन चिन्हित की रिपोर्ट तैयार की गई जो उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी । उक्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त भूमि पर किए गए अतिक्रमण को अलग करने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाएगी । सीमांकन के दौरान तहसीलदार प्रियंका नेताम ने भी स्थल निरीक्षण किया । प्रशासन द्वारा तीन-चार घंटे तक उक्त कार्यवाही चलती रही । इस मौके पर जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान, कुर्मी समाज अध्यक्ष नारायण पवार मनमोहन सोनपुरे, संतोष चौधरी, पूर्व पार्षद गजेंद्र राडवे, जामा मस्जिद कमेटी पूर्व अध्यक्ष शेख नाजिम , महमूद पहलवान, अब्दुल फिरोज खान, हाजी नायाब अली, शरीफ खान, अकरम खान सैयद आशिक हुसैन आमिर खान आदि उपस्थित थे ।