
मोजरा प्राथमिक विद्यालय में हुआ शिक्षक संकुल की मासिक बैठक।
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के मोजरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न। शिक्षक संकुल के सभी शिक्षक एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह सम्पन्न हुआ। प्रशासन के द्वारा स्थापित किए गए सभी मानकों के बारे में जानकारी का आदान प्रदान किया गया।सुरेश सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न तथा संचालन राम बहादुर सिंह ने की। संकुल बैठक का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ शिव स्तुति का गान शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने किया जिसका सभी उपस्थित शिक्षकों ने साथ दिया। जिसमें 80, शिक्षको को आना था परन्तु 65,ही, उपस्थित थे।उसके बाद विचार विमर्श और एजेंडा प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी ने अपना अपना विचार रक्खा ।ए आर पी अनिल गुप्ता पंकज सिंह विरेन्द्र मौर्या सन्तोष यादव उत्तम मिश्रा विजय कृष्ण पांडेय सोना सिंह उषा ,पवन सिंह यदुनाथ यादव आदि उपस्थित रहे। सभी की प्रस्तुति अति सुन्दर थी एक दुसरे के मेल जोल का जो भाव वहां दिखाई दे रहा था वह कहीं और बहुत कम देखने को मिलता है।