
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर राहुल सोनी , गरीबों के राशन पर डीलर ने डाला डाका, जिम गया 336 क्विंटल गेहूं और डकार तक नहीं ली, विभागीय जांच के बाद रशद विभाग ने कराया मामला दर्ज, राजस्थान के बासवाडा जिले के मस्का बडा पंचायत के भाग दो के राशन डीलर तोलसिह पुत्र हातु के खिलाफ रशद विभाग ने शिकायत के आधार पर विभागीय जांच कराई जांच मे राशन डीलर पर 336कि़वटल गेहु के वितरण मे घपला पाए जाने पर रशद विभाग के निरीक्षक। लालशंकर डामौर ने कसारवाडी पुलिस थाने में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है रशद विभाग के डीएसओ हजारीलाल आलोरिया ने बताया की शिकायत पर डीलर को नोटिस भेजा था पर डीलर ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया इधर मामले की जांच पुलिस कर रही है